सरगुजा

स्वास्थ्य, जागरूकता और संतुलित आहार पर विशेष बल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 24 अप्रैल। माउंट लीट्रा ज़ी स्कूल में 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक पोषण सप्ताह पखवाड़ा का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्टाफ को संतुलित आहार,पोषणयुक्त भोजन एवं स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना था।इस दौरान विद्यालय परिसर में विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जो शैक्षणिक, रचनात्मक और स्वास्थ्यवर्धक रही।
पोषण कार्यशाला में विद्यार्थियों को बताया गया कि किस प्रकार प्रोटीन, विटामिन, खनिज, वसा और कार्बोहाइड्रेट शरीर की वृद्धि और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं। साथ ही जंक फूड से होने वाले दुष्प्रभावों से भी उन्हें अवगत कराया गया।
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम की संकल्पना विद्यालय के निदेशकगण श्री के. पी. दीक्षित,उत्तम सिंह सिसोदिया, भारत सिंह सिसोदिया,राजीव अग्रवाल,दीपेश गुप्ता, प्रतीक दीक्षित एवं नितेश मेहता द्वारा दी गई। उन्होंने बच्चों को यह संदेश दिया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।
उन्होंने यह भी बताया कि यह संपूर्ण आयोजन सीबीएसई के पोषण संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया, ताकि बच्चों को प्रारंभिक अवस्था से ही संतुलित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।इस आयोजन में सभी शिक्षक, शिक्षिका, एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने पूर्ण समर्पण के साथ सहयोग दिया। विद्यार्थियों — गीत मोहनोत, दीक्षा सिंह , ओम तिवारी, इंद्रजीत , प्रार्थना, आयुश, आरुष, प्रियल, श्रद्धा सहित अनेक छात्रों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वर्षा अग्रवाल ने सभी को बधाई दी और कहा कि बचपन से ही अगर बच्चों में संतुलित आहार और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता विकसित हो, तो वे न केवल अच्छे विद्यार्थी बनते हैं, बल्कि स्वस्थ और अनुशासित नागरिक भी बनते हैं।