सरगुजा

पहाड़ी कोरवा ढोढ़ी का पानी पीने मजबूर
24-Apr-2025 9:12 PM
पहाड़ी कोरवा ढोढ़ी का पानी पीने मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 24 अप्रैल। पहाड़ी कोरवा परिवार ढोढ़ी का पानी पीने विवश नजर आ रहे हैं। पूरा मामला सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम लवजी कोरवा पारा का है, जहां  40 घर के परिवार पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोग निवासरत हंै।

हैंडपंप से लाल फ्लोराइड युक्त पानी निकालने और जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन से पानी उपलब्ध नहीं होने से विगत 5 महीने से पहाड़ी कोरवा परिवार ढोढ़ी का पानी पीने को मजबूर हैं।

बताया जाता है कि अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के कारण जल जीवन मिशन योजना धरातल में फेल नजर आ रहा है। जल जीवन मिशन योजना का लाभ इन पहाड़ी कोरवा परिवार को नहीं मिल पा रहा है।  ढोड़ी का पानी पीने से पहाड़ी कोरबा परिवार कई प्रकार के बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम लवजी में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत लाखों रुपए खर्च कर पानी टंकी का निर्माण किया गया और पाइपलाइन का विस्तार कर घर-घर नल कनेक्शन दिया गया है। परंतु नल से पानी नहीं निकल रहा है, वहीं हैंडपंप से लाल फ्लोराइड युक्त पानी निकालने के कारण वह पीने युक्त नहीं है जिस कारण मजबूरन पहाड़ी कोरबा परिवार ढोढ़ी का पानी पीने मजबूर है।


अन्य पोस्ट