सरगुजा

सुशासन तिहार की ब्लॉक स्तर समीक्षा बैठक, विधायक शकुंतला पोर्ते ने दिए निर्देश
24-Apr-2025 9:11 PM
सुशासन तिहार की ब्लॉक स्तर समीक्षा बैठक,  विधायक शकुंतला पोर्ते ने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 24 अप्रैल। सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों एवं शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन प्रतापपुर जनपद कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रतापपुर विधायक शकुन्तला पोर्ते ने की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश तायल, जरही मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि विश्वजीत सोनी, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में विधायक शकुन्तला पोर्ते ने अधिकारियों से शासन की सभी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक पहुंचना चाहिए। सरपंच व सचिवों को निर्देशित किया गया कि वे पात्र लोगों से आवेदन लेकर शीघ्र अनुमोदन कराएं।

18 हजार आवेदन

विधायक ने जानकारी दी कि सुशासन तिहार के अंतर्गत अब तक 18,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों को छह वर्गों (क्रिस्टल) में बाँटकर समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

मंडल अध्यक्ष की भूमिका पर बल

विधायक ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में मंडल अध्यक्ष शासन योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करें। सभी अधिकारी/कर्मचारी उन्हें साप्ताहिक रिपोर्ट दें कि कहां योजनाओं की जानकारी दी गई और कितने आवेदनों का निराकरण हुआ। यदि किसी को कोई समस्या आती है, तो तुरंत मंडल अध्यक्ष को अवगत कराएं।

उत्कृष्ट सेवा के लिए पटवारी राजा लाल का सम्मान

राजस्व विभाग के तीन हल्कों का प्रभार संभाल रहे पटवारी राजा लाल को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सभा में पुष्पगुच्छ और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों और सरपंच-सचिवों ने उनकी स्थायी नियुक्ति की मांग की, जिसे विधायक ने सकारात्मक रूप से लिया।

विधायक ने कहा - मैं खुद अधिवक्ता हूं, मुझे पता है कि राजस्व मामलों में पटवारी की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है। राजा लाल जैसे कर्मठ कर्मचारी मिसाल हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि अगर वे जनता से इसी तरह जुडकऱ काम करेंगे तो किसी को भी परेशानी नहीं होगी।


अन्य पोस्ट