सरगुजा

वाहन की टक्कर, युवकों की मौत, हेलमेट नहीं पहने थे
24-Apr-2025 9:09 PM
वाहन की टक्कर, युवकों की मौत, हेलमेट नहीं पहने थे

युवा आयोग अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 24 अप्रैल। अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर कुन्नी मोड़ के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रायपुर से लौट रहे छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर पहुंचे और तुरंत 112 की मदद से घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना लखनपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम मोहनपुर निवासी शंकर राम और लक्ष्मण राम एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रात करीब 11.30 बजे अमगसी बनखेता जा रहे थे। कुन्नी मोड़ नवापारा चौक के पास जैसे ही वे हाईवे पर पहुंचे, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक उछलकर सडक़ पर जा गिरे।

वहीं रायपुर से लौट रहे छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर पहुंचे और तुरंत 112 की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था।

लखनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी है। दोनों युवक आपस में करीबी रिश्तेदार थे। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया है। वही यह हादसा एक बार फिर सडक़ सुरक्षा और हेलमेट पहनने की अनिवार्यता की याद दिलाता है।


अन्य पोस्ट