सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 अप्रैल। माउंट लीट्रा ज़ी स्कूल में 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण,प्राकृतिक संसाधनों की महत्ता और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की संकल्पना एवं प्रेरणा विद्यालय के निदेशकगण के. पी. दीक्षित,उत्तम सिंह सिसोदिया, भारत सिंह सिसोदिया,राजीव अग्रवाल,दीपेश गुप्ता, प्रतीक दीक्षित एवं नितेश मेहता द्वारा दी गई। निदेशकगण ने विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने और पृथ्वी को संरक्षित रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चों व शिक्षकों द्वारा पौधे लगाए गए। विद्यालय परिसर की शोभा बढ़ाते इन पौधों में छायादार, औषधीय एवं फलदार वृक्षों को प्राथमिकता दी गई। विद्यार्थियों को पौधों की देखरेख, जल संरक्षण और जैव विविधता की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई।
निदेशकगण के मार्गदर्शन में इस आयोजन में सिद्धार्थ मेहता,आयुष अग्रवाल,गौरव सिंह,कविता दुबे,प्राची त्रिपाठी और रिया रामा का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरणीय महत्व समझाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
विद्यार्थियों ने सेव अर्थ, प्लांट ट्रीस ग्रीन अर्थ, क्लीन अर्थ जैसे नारों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया।विद्यालय की प्राचार्या वर्षा अग्रवाल ने कहा कि धरती हमारी माता के समान है उसे संरक्षित करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। छोटे-छोटे प्रयास मिलकर बड़े परिवर्तन ला सकते हैं।
विद्यालय परिवार द्वारा यह कार्यक्रम अत्यंत उत्साह, सहभागिता और प्रतिबद्धता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।