सरगुजा

शफी अहमद ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
23-Apr-2025 9:54 PM
शफी अहमद ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

अम्बिकापुर, 23 अप्रैल। नगर निगम में नेता विपक्ष शफी अहमद ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किये गए कायराना हमले की कड़ी भत्र्सना की है।

उन्होंने कहा- इस तरह की घटना अमानवीय, निंदनीय और चिंताजनक है। तीन दिन पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने धर्म के आधार पर देश के बंटवारे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। उसके तुरन्त बाद आतंकवादियों द्वारा सैलानियों के मजहब पूछ कर उनकी हत्या  करने से यह साफ है कि पाकिस्तान परस्त आतंकवादी भारत में हिन्दू मुसलमान की साझी विरासत में जहर घोल कर भारत को कमजोर करना चाहते हंै।

इन आतंकियों और उनके आकाओं को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए, जिससे दोबारा कोई  भारत की ओर आंख उठाकर देखने का दुस्साहस न कर सके।

उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर सुरक्षा में चूक का भी मामला है। इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादी सीमा पार कर भारत में घुस आए और सरकारी तन्त्र को  कोई खबर ही नहीं थी। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र और अमर अब्दुल्ला सरकार की है।

उन्होंने कहा- इस हमले में छत्तीसगढ़ के व्यापारी दिनेश मिरानिया सहित मारे गए सभी निर्दोष लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। हमारे सुरक्षाबल इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों का जल्द खात्मा करेंगे।


अन्य पोस्ट