सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 23 अप्रैल। राजपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर रेप व लाखों रुपए एंठने वाले आरोपी को कोरिया जिले से गिरफ्तार किया है।
आरोपी युवक का नाम आमीन साय है और वह कोरिया जिले का रहने वाला है। युवती के साथ उसका 10 वर्ष पूर्व परिचय एक शादी समारोह में हुआ था। धीरे-धीरे बातचीत प्यार में बदल गया और उनके बीच पिछले लगभग 10 साल से संबंध है। आरोपी ने इस दौरान पीडि़ता से कई बार मुलाकात की और संबंध बनाया। इस दौरान उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर युवक ने पैसा लेना शुरू किया।
दस साल में अब तक आरोपी ने युवती से लगभग 9,00,000 ले चुका है। युवक ने बताया कि वह बेरोजगार है और ऑनलाइन तीन पत्ती गेम खेलता था और इन पैसों को उन्हीं में लगाता था।
आरोपी युवक ने बताया कि वह युवती से 3 लाख 87 हजार रूपये लिया था। लेकिन युवती का आरोप है कि उसने 9 लाख रूपये दिए है। मामले में पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर इस घटना को अंजाम दिया है।