सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 23 अप्रैल। मोटरसायकल में छिपाकर गांजा की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने आरोपियों के मोटर सायकल में छिपा कर ले जा रहे 4 किलो 359 ग्राम गांजा को बरामद कर तीन आरोपियों सहित दो मोटर सायकल वाहन को भी जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि 21 अप्रैल को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि, दो व्यक्ति टीव्हीएस रायडर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 ईडी 3418 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिकी करने डीपाडीहकला से शंकरगढ़ की ओर जा रहे हैं। थाना प्रभारी शंकरगढ़ जितेन्द्र सोनी द्वारा पुलिस टीम के साथ आरोपियों के आने के संभावित रास्ते पर चिरई घाट के पास घेराबंदी करते हुए मोटर सायकल सवार व्यक्ति को रोका गया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 350 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि कुलदीप सिंह निवासी सरनाडीह से जरिये मोबाईल फोन के अपने मोबाईल से कुलदीप के मोबाईल पर बातचीत होता रहता है, जब भी गांजा का जरूरत पड़ता है तब कुलदीप उफिया जगीमा पटना जंगल में गांजा लाकर छोड़ देता है। आज भी गांजा लेकर कुलदीप आने वाला है।
आरोपी से जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी शंकरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र सोनी द्वारा पुलिस टीम के साथ उफिया जगीमा पटना जंगल में आरोपी कुलदीप सिंह को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 किलो 309 ग्राम गांजा बरामद किया है।
तीनों आरोपियों से बरामद कुल गांजा की मात्रा 4 किलो 359 ग्राम, दो मोटर सायकल, दो मोबाईल फोन को जब्त कर तीनों आरोपियों रामगुलाम पांडे डीपाडीहकला, महेन्द्र सोनवानी डीपाडीहकला, कुलदीप सिंह सरनाडीह थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) (11) (अ) (आ) के तहत आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।