सरगुजा
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 22 अप्रैल। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2004 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया। जारी जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के बतौली निवासी केशव गर्ग व अंबिकापुर के बौरीपारा निवासी शची जायसवाल का यूपीएससी में चयन हुआ है।
यूपीएससी में चयन होने की सूचना मिलते ही दोनों के घरों में बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सिविल सेवा परीक्षा में कुल 1009 उम्मीदवारों का आईएएस, आईएफएस, आईपीएस एवं अन्य केंद्रीय सेवा के पदों के लिए चयन किया गया है। इसमें बतौली निवासी स्व. विनोद गर्ग के पुत्र केशव गर्ग को 496वां रैंक मिला है। वे चंद्रकांत गर्ग के छोटे भाई हैं। केशव गर्ग अभी मैनपुरी में हैं। वहीं अंबिकापुर के बौरीपारा निवासी मोहन जायसवाल की पुत्री शची जायसवाल का भी चयन हुआ है।उन्हें 654वां रैंक प्राप्त हुआ है। शची अभी दिल्ली में हैं।
सबसे कठिन परीक्षा में केशव गर्ग व शची जायसवाल के चयनित होने से उनके परिजनों में हर्ष का माहौल है। परिजनों द्वारा उनका मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया जा रहा है। शची जायसवाल के चयन पर माता-पिता, चाचा मुरारी जायसवाल, भाई धीरज जायसवाल, हिमांशु जायसवाल ने शुभकामनाएं दी हैं।