सरगुजा

भीषण गर्मी को देखते हुए सिंहदेव ने शालेय शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव से मोबाइल पर की चर्चा
22-Apr-2025 10:48 PM
भीषण गर्मी को देखते हुए सिंहदेव ने शालेय शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव से मोबाइल पर की चर्चा

25 अप्रैल से स्कूलों में अवकाश घोषित करने आदेश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 22 अप्रैल। विगत एक सप्ताह से सरगुजा जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री पर कर गया है और लू का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में प्रदेश में स्कूलों के संचालन से बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। गर्मी से बच्चों के लगातार बीमार होने की सूचनाएं आ रही है। इस विषय को लेकर आज पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने शालेय शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव (प्रिंसिपल सेके्रटरी) से मोबाईल पर चर्चा कर तत्काल प्रभाव से स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग की है।

चर्चा में उन्होंने कहा कि शासकीय नियमानुसार एक वर्ष के 365 दिन की अवधि में न्यूनतम 160 से अधिकतम 200 दिन स्कूलों को खोला जाना है। प्रशासन इसे मानवीय संवेदना के आधार पर समायोजित करे ताकि स्कूली बच्चों पर मौसम की भीषणता का नकारात्मक असर न पड़े।

उन्होंने शालेय शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को सुझाव दिया कि  स्कूलों में अवकाश घोषित कर स्कूली बच्चों को सूखा मध्यान भोजन उपलब्ध कराया जाये। पूर्व उपमुख्यमंत्री को शालेय शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने आश्वस्त किया है कि इस दिशा में तत्काल कदम उठाया जाएगा।

इधर, सरकार ने 25 अप्रैल से स्कूलों में अवकाश घोषित करने आदेश जारी कर दिया है।


अन्य पोस्ट