सरगुजा

मुस्लिम कमेटी की अनोखी पहल, मुफ्त में मिलेगा शादी घर
22-Apr-2025 10:47 PM
मुस्लिम कमेटी की अनोखी पहल, मुफ्त में मिलेगा शादी घर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 22 अप्रैल। बिश्रामपुर क्षेत्र के मुस्लिम कमेटी के द्वारा आशियाना मैरिज गार्डन का उद्घाटन किया गया। इस शादी घर के उद्घाटन में सभी धर्मों के लोग शामिल हो सामाजिक एकता का परिचय दिया तो वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। इस शादी घर के बनने से गरीब तबके की बहन बेटी की शादी में कोई बाधा नहीं आएगी और उनको नि:शुल्क शादी के लिए जगह उपलब्ध हो पाएगी।

वहीं कहा कि यह क्षेत्र के मुस्लिम कमेटी लोगों ने सराहनीय पहल करते हुए सभी वर्गों के लिए शादी घर उपलब्ध कराने की बात कही है, जहां मुस्लिम कमेटी के इस पहल की सभी सामाजिक लोगों ने सराहना की है, वहीं अतिथि के रूप में सुभाष गोयल राजेश यादव छ ग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन विनोद जिंदल धर्मेंद्र गुप्ता प्रेम सरफराज व अन्य कमेटी के सदर कलाम, वाहिद,  गयासु मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सलीम खान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एजाज अहमद आसिफ कुरैशी जलालुद्दीन उस्मानिया खुर्शीद आलम जाहिद कुरैशी इस्लाम कुरैशी हाजी मकबूल शमीम अंसारी अशरफ अली मेहदी हसन अकबर अयान बड़ी संख्या में कमेटी के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इमाम हाफिज हुसैन ने किया।


अन्य पोस्ट