सरगुजा

सरगुजा के नए आईजी दीपक झा व एसपी राजेश अग्रवाल होंगे
20-Apr-2025 8:30 PM
सरगुजा के नए आईजी दीपक झा व एसपी राजेश अग्रवाल होंगे

अंबिकापुर, 20 अप्रैल। सरगुजा के आईजी और सरगुजा एसपी का तबादला हो गया है। सरकार ने सरगुजा रेंज के नए आईजी दीपक झा को बनाया है, वहीं सरगुजा के नए एसपी के लिए राजेश अग्रवाल की नियुक्ति की गई है।


अन्य पोस्ट