सरगुजा

भाजपा सरकार को जैन समाज से माफी मांगनी चाहिए-परवेज आलम
20-Apr-2025 8:27 PM
भाजपा सरकार को जैन समाज से माफी मांगनी चाहिए-परवेज आलम

अंबिकापुर, 20 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज़ आलम गांधी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कुछ दिन पूर्व मध्यप्रदेश में जैन साधुओं के साथ हिंसा,अब मुंबई में प्राचीन जैन मंदिरों पर बुलडोजर चला देना, ऐसा लगता है कि मुस्लिम और सिख अल्पसंख्यकों के बाद अब सरकार के निशाने पर अल्पसंख्यक समुदाय में आने वाला जैन समाज भी आ गया है।

मैं सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज को निशाना बनाकर की जा रही इन कार्रवाईयों की निंदा करता हूं। जैन समुदाय की नाराजगी इस बात को लेकर है कि धार्मिक वस्तुओं और ग्रंथों का अपमान किया गया है। इस घटना को लेकर समाज में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यह एक बेहद संवेदनशील मामला है और देश में धार्मिक सहिष्णुता का उल्लंघन है, खासतौर पर उन समुदायों के लिए जिनकी इन धरोहरों में आस्था है।

भाजपा सरकार को अपनी नकारात्मक राजनीति के लिए जैन समाज और देश से माफी मांगनी चाहिए।


अन्य पोस्ट