सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 19 अप्रैल। नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने एवं जबरन रेप की घटना कारित करने के मामले मे गांधीनगर पुलिस टीम ने मामले में शामिल 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा मामले में नाबालिग को दस्तायाब कर अग्रिम कार्यवाही की गई है। आरोपी के कब्जे से 17 हजार रुपये नगद एवं घटना मे प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 अप्रैल 2025 को प्रार्थी एवं उसका परिवार घर में खाना खाकर सो रहे थे, अगले दिन 16 अप्रैल को सुबह उठकर देखे तो प्रार्थी की नाबालिग लडक़ी घर में नही थीं और घर में रखा हुआ नगद रकम 50 हजार रुपये भी नहीं था, नाबालिग को आस पड़ोस में पता तलाश करने पर भी पता नहीं चल रहा था। 16 अप्रैल को प्रार्थी की नाबालिग लडक़ी वापस घर आई हैं, तब प्रार्थी एवं परिवार नाबालिग से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताई कि रात 2. से 2.30 बजे के बीच अनुजशील अपने दोस्त अमित मण्डल के साथ घर के पास आकर नाबालिग को बहला फुसला कर भगाकर ले गये, एवं आरोपियों के कहने पर ही घर मे रखे हुए 50 हजार रुपये निकालकर अनुजशील को दे दी थीं।
आरोपियों द्वारा पीडि़ता कों बहला फुसला कर भगाकर ले जाना एवं बाद में कही बाहर ले जाने की शंका पर पीडि़ता किसी प्रकार से मौक़े से भागकर घर वापस आई हैं, मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालिका को बरामद कर पीडि़ता से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर डिगमा नेहरूनगर निवासी आरोपी अनुज शील के द्वारा पीडि़ता को पंसद करने की बात बोलकर झांसे में लेकर कई बार जबरन रेप की घटना करना बताई है, एवं घटना 16 अप्रैल को पीडि़ता को आरोपी अनुजशील अपने दोस्त अमित मण्डल के साथ मोटरसायकल से भगा कर ले जा रहे थे पीडि़ता अपने साथ रूपये भी लेकर गयी थी जो उक्त रकम आरोपी अनुज शील को देना बतायी है। पीडि़ता को उसके साथ गलत होने की शंका होने पर आरोपियों के चंगुल से भाग कर अपने घर आना बतायी है।
प्रकरण की विवेचना दौरान पीडि़ता का कथन लिया जाकर प्रकरण में धारा 65(1) बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4.6 जोडक़र प्रकरण में आरोपी अनुजशील उफऱ् अनुज सेन तथा अमित मण्डल को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम अनुज शील, अमित मण्डल होना बताया।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुए आरोपी अनुजशील के कब्जे से पीडि़ता से लिए गये रकम 17हजार रूपये नगद एवं मोबाइल फोन जब्त किया गया हैं।
आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।