सरगुजा

सर्व हिंदू समाज ने निकाली आक्रोश मशाल रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,18 अप्रैल। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के दौरान हिंदू परिवारों पर हुए हमले के विरोध में आज सरगुजा जिले के सर्व हिंदू संगठनों एवं समाज प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय अंबिकापुर मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड में एकत्रित होकर सर्व हिंदू समाज के लोगों ने आक्रोश मशाल रैली निकाली, जो महामाया चौक, संगम चौक होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। घड़ी चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए घटना की निंदा की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जितेंद्र शर्मा ने मुर्शिदाबाद की घटना को मानवता के खिलाफ बताया और कहा कि हिंदू समाज अब शांत बैठने वाला नहीं है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की।
इस अवसर पर अतुल सिंह ने कहा कि यह हमला केवल एक समाज पर नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और सहिष्णुता पर हमला है। उन्होंने हिंदू समाज से संगठित रहने का आह्वान किया।
बंशीधर उरांव ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है, जब समाज को एकजुट होकर ऐसे अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष करना चाहिए।
आलोक दुबे ने कहा कि हिंदू समाज को डराने की साजिशें सफल नहीं होंगी। हम अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव तैयार हैं।
निलेश सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार से इस मामले में त्वरित हस्तक्षेप की मांग की और दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही।
इस अवसर पर इंदर भगत ने कहा कि समाज के युवाओं को जागरूक होने का संदेश दिया और कहा कि अब हमें अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए सजग रहना होगा। सुधाकर सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अब जाग चुका है, और हम अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। इस अवसर पर नगर के सभी प्रमुख हिंदू संगठनों – विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, श्रीराम सेना, लोकमान्य तिलक गणपति स्थापना समिति सहित कई सामाजिक संगठनों ने भाग लिया।
आक्रोश मशाल रैली कार्यक्रम का संचालन विनोद हर्ष तथा आभार गोल्डी बिहाड़े ने किया।
आक्रोश मशाल रैली कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, अंबिकेश केसरी, अशोक सिंह, मंजूषा भगत, हरविंदर सिंह टिन्नी, मनोज कंसारी, कमलेश तिवारी, फुलेश्वरी सिंह, जन्मजय मिश्रा, विकास पांडे, अशोक दुबे, जन्मजय पांडे, धनंजय मिश्रा, अंजनी दुबे, शशिकांत जायसवाल, अनिल तिवारी, प्रियंका चौबे, सहस्त्रजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।