सरगुजा

होटल में कारोबारी ने की खुदकुशी
18-Apr-2025 10:34 PM
  होटल में कारोबारी ने की खुदकुशी

अंबिकापुर,18 अप्रैल। नगर  के बस स्टेड के पास एसआर इन होटल के कमरा नंबर 103 में कारोबारी युवक ने  फांसी लगा ली। इस घटना से आसपास सनसनी फैल गई है। फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाला व्यवसायी अंबिकापुर कन्या परिसर क्षेत्र निवासी मनीष गुप्ता बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार सीतापुर निवासी मनीष कुमार गुप्ता (32 वर्ष) वर्तमान में कन्या परिसर मार्ग में रहता था। आज उसकी लाश बस स्टैंड के समीप एक होटल में फांसी पर लटकी हुई मिली है।

 बताया जा रहा है कि अग्रसेन चौक के समीप उसने मनोज गारमेंट्स नाम की दुकान की शुरुआत की थी। गुरुवार को वह घर से यह कहकर निकला था कि वह दुकान के समान के लिए पैसे आरटीजीएस किया है, दोपहर तक सामान आ जाएगा, उसी को देखने जा रहा हूं। घर से निकाल कर वह पहले नगर के दर्री पारा अपने साले के घर गया। वहां से वह अपने घर जाने की बात कह कर निकाला था।

परंतु वह घर नहीं पहुंचा। रात को इसकी सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस को दी थी। पुलिस लगातार उसका मोबाइल लोकेशन खंगाल रही थी।

आज सुबह बस स्टैंड के समीप एक होटल के कमरे में फांसी पर लटका हुआ उसका शव बराबद किया गया है। सूचना पर पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट सहित परिवार के लोग पहुंचे हुए थे। उसके पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें कुछ रूपए के लेनदेन का जिक्र किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट