सरगुजा

जिपं की बैठक में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव पारित
18-Apr-2025 10:31 PM
   जिपं की बैठक में ‘एक राष्ट्र,  एक चुनाव’ प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,18 अप्रैल। जिला पंचायत सरगुजा की महत्वपूर्ण बैठक में आज  ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव ’ के समर्थन में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस प्रस्ताव की प्रस्तावक रहीं जिला पंचायत सदस्य  दिव्या सिंह सिसोदिया, जिनके द्वारा यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह तथा उपाध्यक्ष देव नारायण यादव सहित अन्य जिला पंचायत सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए इसे बहुमत से पारित किया।

प्रस्ताव का उद्देश्य भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है।  ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव ’ की अवधारणा के माध्यम से लोकसभा एवं सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने की पहल की जा रही है, जिससे समय, संसाधन, और प्रशासनिक खर्चों की बचत सुनिश्चित की जा सके।

प्रस्ताव में प्रशासनिक और आर्थिक दक्षता में वृद्धि, विकास कार्यों में निरंतरता, राजनीतिक स्थिरता, मतदाताओं में जागरूकता और भागीदारी, चुनावी खर्चों में कटौती जैसे  मुख्य लाभों को रेखांकित किया गया। प्रस्ताव में यह भी सुझाव दिया गया कि संसद में विधेयक पारित कर इसे कानूनी रूप दिया जाए, साथ ही चुनाव आयोग को आवश्यक तकनीकी और प्रशासनिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।

एक राष्ट्र एक चुनाव प्रस्ताव पर प्रकाश डालते हुए दिव्या सिंह सिसोदिया ने कहा कि यह प्रस्ताव भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सशक्त बनाएगा एवं प्रशासनिक सुचिता और राष्ट्रीय एकता को भी मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सरगुजा द्वारा पारित यह प्रस्ताव लोकतंत्र को अधिक प्रभावी और सुचारू रूप से संचालित करने की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पायल सिंह तोमर, राधा रवि , विजय अग्रवाल एवं नान मणि पैकरा तथा अन्य जिला पंचायत सदस्यों सहित जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट