सरगुजा
मधुमक्खी के हमले से लोग परेशान
18-Apr-2025 10:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,18 अप्रैल। अंबिकापुर में मधुमक्खी लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है। दरअसल इन दिनों अंबिकापुर के जय स्तंभ चौक के पास मधुमक्खियों ने अपना छत्ता बना रखा है। जिसके चलते कई बार लोग घायल भी हो चुके हैं, वहीं प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है।
दरअसल, अंबिकापुर के जयस्तंभ चौक जो कि बहुत ही घनी आबादी वाला इलाका माना जाता है और यहां पर हजारों लोग प्रतिदिन सामानों की खरीदारी करने के लिए आते हैं, वहीं मधुमक्खियों के द्वारा यहां पर छत्ता बना लिया गया है, जिसके चलते लोगों को खतरा बना हुआ है। यहां के दुकानदारों ने बताया कि कई बार इन पर मधुमक्खी ने हमला भी कर दिया है, उनके छोटे बच्चों को भी मधुमक्खी ने काटा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे