सरगुजा

अम्बिकापुर में जमीन की रजिस्ट्री रुकने से खरीदी- बिक्री प्रभावित
18-Apr-2025 10:26 PM
अम्बिकापुर में जमीन की रजिस्ट्री रुकने से खरीदी- बिक्री प्रभावित

जल्द शुरू होगी भूमि रजिस्ट्री -अफसर

अंबिकापुर,18 अप्रैल। अम्बिकापुर के उपपंजीयक कार्यालय में अचानक भूमि रजिस्ट्री का कार्य रुक गया है,ऐसे में पिछले दो दिनों से आनलाइन भूमि रजिस्ट्री कराने वालों को जहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं सरकार को भी लाखों रुपए की राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है।

भूमि रजिस्ट्री रुकने का कारण सब रजिस्ट्रार के अचानक ट्रांसफर हो जाना बताया जा रहा है, हालांकि कलेक्टर सरगुजा के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के किसी तहत राज्य प्रशासनिक अधिकारी को यह जिम्मेदारी दिये जाने की बात कही जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी के नियुक्ति नहीं होने से आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

दरअसल, अम्बिकापुर के कलेक्टर कार्यालय में पिछले दो दिनों से भूमि रजिस्ट्री का कार्य रुक जाने की खबर है, ऐसे में भूमि खरीद बिक्री पर इसका सीधा असर पड़ रहा है।

सरगुजा जिले के मुख्यालय सहित दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से भूमि रजिस्ट्री कराने के लिए इस भीषण गर्मी में यहां पहुंचने वालों को को घंटों इंतजार के बाद इस कार्यालय से खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है जिससे लोगों में जिला प्रशासन के इस रवैये को लेकर काफी नाराजगी जताई जा रही है।

 वहीं रजिस्ट्रार विभाग के स्टांप कलेक्टर विवेक कुमार सिंह का कहना है कि पुराने सब रजिस्ट्रार के ट्रांसफर हो जाने के कारण और जो नये सब रजिस्टार के आईडी बनने में समय लग रहा है जिसके कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई है ।

जल्दी आईडी बनने के बाद रजिस्ट्री कार्य शुरू हो जाएगा।

ज्ञातव्य हो कि अम्बिकापुर का भूमि रजिस्ट्री कार्यालय संभाग का भी मुख्यालय है ऐसे में संभाग के 6 जिलों के लोग भी यहां जमीन संबंधी कार्य के लिए आते हैं।


अन्य पोस्ट