सरगुजा

स्कॉर्पियो की टक्कर से बच्ची की मौत, थाने के बाहर लाश के साथ परिजनों का धरना
18-Apr-2025 10:19 PM
 स्कॉर्पियो की टक्कर से बच्ची की मौत, थाने के बाहर लाश के साथ परिजनों का धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 18 अप्रैल। स्कॉर्पियो की टक्कर से बच्ची की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे प्रेमाबाग कॉलोनी के सैकड़ों महिला-पुरुष सिटी कोतवाली पहुंचे और बच्ची के शव को लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस अफसरों की समझाईश के बाद धरना समाप्त कर शव ले गए।

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के प्रेमाबाग कॉलोनी में गुरुवार सुबह  सडक़ हादसे में आठ वर्षीय मासूम बच्ची हिमांशी विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची अपने शासकीय आवास के अंदर खेल रही थी, तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (क्रमांक सीजी 16 सीक्यू 2859) ने बाउंड्री को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह क्वार्टर के गेट और दीवार के बीच दब गई। परिजनों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी और मृतका के मामा ने बताया कि स्कॉर्पियो को आयुष पैकरा चला रहा था, और उसके साथ एक अन्य युवक भी सवार था। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है।

शव के साथ परिजनों का धरना, कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन

गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों और मोहल्लेवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे प्रेमाबाग कॉलोनी के सैकड़ों महिला-पुरुष सिटी कोतवाली पहुंचे और बच्ची के शव को लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान जोरदार नारेबाजी भी की गई। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपी पर गैर इरादतन हत्या की धारा लगाई जाए और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

एसडीओपी ने दिलाया भरोसा

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीओपी राजेश साहू मौके पर पहुंचे और मृतका के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने स्वयं जमीन पर बैठकर परिजनों से बातचीत की और एफआईआर में दर्ज धाराओं की जानकारी दी। एसडीओपी ने आश्वासन दिया कि मामले में निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इसके बाद परिजन माने, और धरना समाप्त कर शव ले गए।

पूरे क्षेत्र में घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।


अन्य पोस्ट