सरगुजा

सारंगढ़ , 18 अप्रैल। जिला मुख्यालय के ग्रामीण अंचलों में गर्मी पड़ते ही भूजल का स्तर गिरने लगा है। जिससे नदी, नाले, तालाब , कुएं , हैंडपंप व बोर तथा नलजल योजना भी प्रभावित हो रही है ।सारंगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का क्षेत्र बहुत बड़ा है । जिसमें सरिया से बिलाईगढ़ तक आता है और 706 गांव समाहित हैं। सारंगढ़ जनपद कोसीर क्षेत्र क्रमांक 2 के जनपद सदस्य हिरा जाटवर के प्रतिनिधि भैरव नाथ जाटवर ने लोक स्वा. यांत्रिकी विभाग के अधिकारी बीएल खरे स. अभियंता से मिलकर अपने जनपद क्षेत्र के पानी की समस्याओं को रखे। वहीं कोसीर गांव के हृदय स्थल और आसपास मुहल्ले को नल जल से पर्याप्त पानी नहीं मिलने को लेकर बोर खनन की मांग किए । अपने आवेदन में कोसीर, कपिस्दा अ के लिए बोर खनन की मांग किए हैं । कोसीर के हृदय स्थल क्षेत्र और आस पास में पानी की आने वाले समय में बड़ी समस्या होगी समय रहते नल जल योजना में सुधार की जरूरत है । एल एन लहरे ने सहा. अभियंता खरे को गांव में पानी की समस्या से अवगत कराते हुए बोर खनन के लिए निवेदन किये ।