सरगुजा

हड़ताल के दौरान तीन पंचायत सचिवों की मौत, श्रद्धांजलि
18-Apr-2025 10:14 PM
हड़ताल के दौरान तीन पंचायत सचिवों की मौत, श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 18 अप्रैल। स्थानीय जनपद पंचायत के उतेकेल ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव मोहित साहू सहित प्रदेश के तीन पंचायत सचिवों के हड़ताल के दौरान निधन होने पर पिथौरा सचिव संघ के सदस्यों ने धरना स्थल पर ही दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सचिव संघ के अध्यक्ष मुरलीधर साव ने बताया कि ग्राम पंचायत कुटेलामुडा़, जनपद पाली, जिला कोरबा में पदस्थ पंचायत सचिव राजकुमार कश्यप, ग्राम पंचायत उतेकेल, जनपद पिथौरा, जिला  महासमुन्द में पदस्थ मोहित साहू एवम, ग्राम पंचायत बनकोम्बो, जनपद कुनकुरी, जिला जशपुर में पदस्थ पंचायत सचिव रामेश्वर चौहान की मृत्यु हड़ताल के दौरान हो गई। मृत आत्माओं की शांति के लिए स्थानीय जनपद परिसर में  धरने पर बैठे सचिव संघ के पदाधिकारियों एवम सदस्यों ने दो मिनट मौन रह कर श्रद्धांजलि दी।

इस कार्यक्रम ने पंचायत सचिव संघ के संरक्षक पुनीत सिन्हा सलाहकार अनिल दुबे अध्यक्ष मुरली साव उपाध्याय विनय गार्डिया वृंदावन विश्वकर्मा रोहित पटेल हीरामणि यादव रेवाराम विश्राम निषाद श्याम पात्र जयप्रकाश अवस्थी श्याम पटेल विद्याचरण नायक परमेश्वर हरिहर यदु जनेश्वर निषाद दीपिका यदु मेघा सिन्हा रमोला ठाकुर पार्वती दिवान कुंती आंवले पुष्पा चौहान वेदमती चौहान राजेंद्र सोनी चिरंजीव मांझी दिनेश प्रजापति आदि समस्त सचिव साथी जनपद पंचायत पिथोरा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट