सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 17 अप्रैल। हाल में ही ग्राम पंचायत सचिव के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से पंचायत के कई कार्य काफी प्रभावित हो रहे हैं, इनका ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा विशेष व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को भी ग्राम पंचायत सचिव के पद का अतिरिक्त भार सौंपा गया था, इसके विरोध में आज विकास खंड लखनपुर के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के द्वारा पंचायत सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त रखने हेतु जनपद सीईओ लखनपुर को आवेदन सौंपा गया।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का कहना है कि पूरे विकासखंड में कुल 74 पंचायत में मात्र 10 कर्मचारी पदस्थ हैं, जबकि विभागीय महत्वपूर्ण कार्य जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, एग्रीस्टेक , आगामी खरीफ फसलों की तैयारी भंडारण वितरण , इत्यादि कार्य संपादित किया जा रहा है साथ ही साथ प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा सचिवों के हड़ताल को नैतिक समर्थन दिया जा चुका है, ऐसे में कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को पंचायत सचिवों के अतिरिक्त कार्यों से मुक्त किया जाए।
इस दौरान विकासखंड स्तर के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गण उपस्थित रहे।