सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 17 अप्रैल। प्रधानमंत्री आवास योजना से बन रहे घर को तोड़वाने की धमकी का मामला सामने आया है। मामले में पहाड़ी कोरवा ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल पूरा मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत तूनगुरी का है, जहां पर विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा निवासरत है जहां सामने में कुछ जमीन शासकीय है जिस पर लगभग चार पीढ़ी से बैजनाथ राम आत्मज बुटूल, राम सिंह आत्मज चेतन, बाबू लाल आत्मज बकानिया, हीरा लाल आत्मज बकानिया है जोकि कब्जा कर खेती बड़ी करते हुए अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
2011 सर्वे सूची में गरीबी रेखा में नाम होने से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास वर्ष 2024-25 में उक्त व्यक्तियों को तीन आवास मिले है जिस पर शासन के निर्देशानुसार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसमें से एक घर टॉप लेबल, दूसरा घर डोर लेबल, और तीसरा घर प्लिंथ लेवल पर है जिसको ले करके ग्राम के दबंग ग्रामीण के द्वारा उक्त जमीन पर घर बनाने से मना करते हुए गली गलौज दिया जा रहा है और अगर घर बनते हो तो घर को तोड़वाने की धमकी देता है, इस वजह से ये लोग डरे सहमे हुए हैं। वे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र विशेष पिछड़े जनजाति कोरवा से आते हैं।
पीडि़तों के द्वारा लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर न्याय की मांग की जा रही है।