सरगुजा

म्यूल अकाउंट धारक के खिलाफ सरगुजा-सूरजपुर में धोखाधड़ी का केस दर्ज
15-Apr-2025 8:53 PM
म्यूल अकाउंट धारक के खिलाफ सरगुजा-सूरजपुर में धोखाधड़ी का केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 15 अप्रैल। सरगुजा पुलिस ने साइबर फ्राड के मामलों में इस्तेमाल किए गए बैंक खातों पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। अंबिकापुर गांधीनगर पुलिस ने एक म्यूल अकाउंट के धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। साइबर फ्राड के मामले में इसमें पैसा जमा होने या इन खातों का इस्तेमाल साइबर फ्राड के मामलों में रकम जमा कराने में किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की तरफ से संचालित समन्वय पोर्टल (जेसीसीसी) की जांच में ऐसा ही एक खाता सरगुजा के बैंक में पाया गया। जिसका उपयोग साइबर फ्राड के पैसे जमा करने के लिए किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक, साइबर क्राइम रायपुर के निर्देश पर सरगुजा एसपी ने गांधीनगर पुलिस को मामले में खाते की जांच करने कहा था,लेन-देन की जानकारी जुटाने के बाद एफ आई आर दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बैंक अंबिकापुर शाखा के खाता धारक नवानगर, जिला सरगुजा निवासी विनोद प्रधान के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। उस खाता धारक के खाते में 6 बार में ठगी की रकम दो लाख 6962 रुपए का ट्रांजेक्शन होना पाया गया। इसकी शिकायत देश के अलग-अलग हिस्सों में की गई है। उस खाते का इस्तेमाल साइबर फ्राड के लिए किया जाना पाया गया है।

ऐसा ही कार्रवाई सूरजपुर जिला के रामानुजनगर पुलिस ने की है,अकाउंट खाता धारक ओम प्रकाश साहू के एक्सिस बैंक खाते में साइबर फ्राड की रकम तीन बार जमा हुई है। एक्सिस बैंक शाखा रामानुजनगर जिला सूरजपुर से उक्त अकाउंट का ट्रांजेक्शन डिटेल निकाला गया।

ओम प्रकाश साहू के द्वारा सुनियोजित तरीके से अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से अपने बैंक अकाउंट को साइबर क्राइम के अपराध के लिए उपयोग करने पाया है।


अन्य पोस्ट