सरगुजा

मोर दुआर-साय सरकार महाभियान के तहत ग्रामीण आवास सर्वेक्षण पखवाड़ा शुरू
15-Apr-2025 8:52 PM
मोर दुआर-साय सरकार महाभियान के तहत ग्रामीण आवास सर्वेक्षण पखवाड़ा शुरू

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पात्र परिवारों का बनेगा पक्का मकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 15 अप्रैल। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मोर दुआर-साय सरकार महाभियान 15 से 30 अप्रैल तक विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के उन पात्र ग्रामीण परिवारों की पहचान करना है, जो अब तक स्थायी प्रतीक्षा सूची अथवा आवास प्लस सूची में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं। यह सर्वे कार्य आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में मोर आवास-मोर अधिकार की भावना को साकार करते हुए जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आवास प्लस सर्वे का कार्य  जारी है। ग्राम पंचायतों के माध्यम से पात्र परिवारों के चिन्हांकन के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा रहा है। इस महाभियान के तहत शत-प्रतिशत सर्वेक्षण को पूर्ण कर, वास्तविक जरूरतमंद परिवारों को आवास योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य शासन ने रखा है।

कलेक्टर विलास भोसकर ने जनपद पंचायत के समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे इस अभियान में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि गरीब और जरूरतमंद पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित न रहे।


अन्य पोस्ट