सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 अप्रैल। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर एमसीबी जिला प्रेस क्लब के द्वारा जिले भर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ सहित चिरमिरी एवं जनकपुर में प्रेस क्लब के सदस्यों सहित स्वच्छता दीदियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने श्रमदान कर एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाया।
मनेंद्रगढ़ में एमसीबी प्रेस क्लब एवं नगर पालिका द्वारा आमाखेरवा स्थित मुक्तिधाम में संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
एमसीबी प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रतिमा यादव, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, पार्षद दयाशंकर यादव, सपन महतो, सुशीला विश्वकर्मा, स्वप्लिन सिन्हा, अजमुद्दीन अंसारी, सरजू यादव, रवि जैन, रामधुन जायसवाल, संजय सेंगर, रेडक्रास सोसायटी एमसीबी जिलाध्यक्ष शैलेश जैन, पुरातत्व नोडल अधिकारी विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अरुण ताम्रकार सहित पत्रकार गुरदीप अरोरा, सुरजीत सिंह रैना, सतीश गुप्ता, रफीक मेमन, राजेश सिन्हा, सुरेश मिनोचा, धीरेन्द्र विश्वकर्मा, सुरजीत सिंह रैना, विनीत जायसवाल एवं अरूण श्रीवास्तव आदि सदस्यों ने मुक्तिधाम में सफाई कार्य हेतु श्रमदान किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिमा यादव ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारा शहर साफ-स्वच्छ बना रहे, इसके लिए निरंतर स्वच्छता अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने नागरिकों से शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग की अपील की। वहीं नपा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री स्वयं अपने हाथों में झाड़ू लेकर देश को स्वच्छता की ओर अग्रसर कर रहे हैं, ऐसे में देश के प्रत्येक नागरिकों का दायित्व है कि वे भी अपने आसपास का वातावरण साफ-स्वच्छ बनाए रखें। एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य की जननी है। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए हमें हर वक्त दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि समय-समय पर सफाई के लिए श्रमदान कर लोगों को जागरूक करना चाहिए।