सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 14 अप्रैल। सरगुजा जिला के सीतापुर में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, दो युवक बाइक से उछलकर सडक़ पर गिर गए। एक युवक पुल के नीचे गिर गया। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के काराबेल पुल के पास की है।
रविवार शाम करीब 6.30 बजे नेशनल हाईवे-43 पर काराबेल पुल के ऊपर सडक़ दुर्घटना हुई है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार तीनों युवक एक बाइक में सवार थे और सीतापुर से काराबेल की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग गया।
हादसे में एक मृतक युवक रायगढ़ में जिंदल कंपनी में काम करता था। युवक के पास मिले आईडी कार्ड से उसकी पहचान गुमगा निवासी विनोद कुमार पैकरा के रूप में हुई। बाकी दो युवक विनोद कुमार पैकरा के रिश्तेदार मुनेश पैकरा (30 साल) निवासी पोपरेंगा और भावी शरण पैकरा (42 साल) निवासी पोपरेंगा, बतौली के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जायसवाल और उनकी टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गए थे।
पार्टी कर लौट रहे थे
परिजनों ने बताया कि, विनोद कुमार पैकरा रायगढ़ में प्लांट से दो दिन पहले निकला था। वह घूमते हुए शनिवार को पोपरेंगा पहुंचा था। रविवार को वह अपने रिश्तेदार मुनेश पैकरा और भावीशरण के साथ बाइक से मंगरैलगढ़ पहुंचा था। मंगरैलगढ़ में उनके एक रिश्तेदार ने पंचायत चुनाव जीतने की खुशी में पार्टी रखी थी। तीनों मंगरैलगढ़ धाम से पोपरेंगा लौट रहे थे। वे काराबेल पुल के पास पहुंचे, जहां हादसा हो गया।
हादसे के बाद परिजन सदमें में हैं। मुनेश पैकरा (30 साल) इकलौता बेटा था। उसके पिता कैलाश पैकरा की मौत हो चुकी है। बहन की शादी हो चुकी है। वह अपनी मां के साथ रहता था। वहीं भावी शरण पैकरा के भी पिता की मौत हो चुकी है वह परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था।