सरगुजा
50 साल से काबिज जमीन का कलेक्टर से पट्टा बनाने की मांग
14-Apr-2025 7:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 4 अप्रैल। लखनपुर तहसील क्षेत्र के एक ग्रामीण ने 50 साल से काबिज जमीन का कलेक्टर से पट्टा बनाने की मांग की है।
आमगासी के ग्रामीण ने बताया कि अपने 50 साल से काबिज भूमि के पट्टा के लिए कई बार कई जगहों पर आवेदन दे चुका है, पर उसकी सुनने वाला कोई नहीं है और न ही अब तक उस जमीन का मालिकाना हक मिल पाया है, जिससे वह थक हार कर सामाजिक कार्यकर्ता व हाईकोर्ट अधिवक्ता धीरेन्द्र शर्मा के माध्यम से सरगुजा कलेक्टर से आवेदन देकर पट्टा की मांग की है।
अधिवक्ता धीरेन्द्र शर्मा ने मांग की है कि अब उन्हें उनके 50 वर्ष पूर्व से काबिज भूमि का पट्टा मालिकाना हक पत्र दिया जाए, ताकि वह शासकीय अन्य योजनाओं का लाभ इस भू अधिकार पत्र के माध्यम से ले सकें और उसका परिवार एवं उसका जीवनयापन अच्छे से हो सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे