सरगुजा

मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर दी बधाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,14 अप्रैल। सरपंच संघ और सर्व समाज के द्वारा बाबा साहब की जयंती पर लखनपुर साक्षरता मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में सरपंच संघ के पदाधिकारी और सर्व समाज के लोग शामिल हुए।
सर्वप्रथम बाबा साहब के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण करते हुए नमन किया, तत्पश्चात साक्षरता मिनी स्टेडियम से भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के साथ-साथ नगर में भव्य रैली निकाली गई। वहीं अब्दुल कलाम चौक के पास मुस्लिम समाज के लोगों ने इस रैली का पुष्प वर्षा से स्वागत कर उन्हें बाबा साहब की जयंती को लेकर बधाई शुभकामनाएं देते हुए एक दूसरे से गले मिले।
इसके बाद यहां रैली सैला नृत्य ,डीजे साउंड,नर्थक दलों के साथ नेशनल हाईवे 130 लखनपुर होते हुए भरतपुर मोड के पास स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर चौक के पास पहुंची, जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्या अर्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया। जय भीम और बाबा साहब के नारों से पूरा नगर गूंज उठा।
यह रैली वहां से वापस होते हुए गुदरी चौक, प्रतीक्षा बस स्टैंड होते हुए साक्षरता मिनी स्टेडियम पहुंची। जहां सर्व समाज के लडक़ों लड़कियों सैलानी नृत्य नर्तन दलों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच संघ के अध्यक्ष बनवारी राम आर्मो ,पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष प्रयाग सिंह, सुखसाय पोर्ते,सूरज सिंह, प्रमोद सिंह, विफल राम, रघुवीर सूर्यवंशी, समीम खान हासिम खान,इरशाद खान, गप्पू खान आमिर सोहेल, नुसरत अली जानिसार अख्तर, मनोज कुमार, इमरान हुसैन, इमरान अंसारी रुस्तम खान, सहित बड़ी संख्या में सरपंच और सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।