सरगुजा

भागवत कथा के चौथे दिवस कृष्ण जन्म उत्सव
14-Apr-2025 7:52 PM
भागवत कथा के चौथे दिवस कृष्ण जन्म उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 14 अप्रैल। अंबिकापुर शहर के नमना कला प्रकाश नगर कॉलोनी में चल रही भागवत कथा के चौथे दिवस , दिन मंगलवार को कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जाएगा। भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई जाएगी । समस्त भक्त जनों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर भागवत कथा का श्रवण करें।

विदित है कि 12 अप्रैल से कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जो 18 तारीख तक चलेगा। चित्रकूट उत्तर प्रदेश से आचार्य दीपक कृष्ण शास्त्री जी महाराज के नेतृत्व में आए हुए समस्त विद्वानों के द्वारा भागवत कथा एवं प्रवचन बहुत ही सुमधुर और शानदार सुनाई जा रही है।

आचार्य दीपक कृष्ण शास्त्री जी ने बताएं कि भगवान की भक्ति के अलावा इस संसार में कुछ भी नहीं है,इस जीवन का श्रेय ही भगवत भक्ति है तो जो क्षण हमारे जीवन में हमें मिले उसे सत्कर्म में लगाना चाहिए, तो सत्कर्म क्या है सत्कर्म सिर्फ और सिर्फ परहित है । इस कथा के मुख्य यजमान स्वर्गीय सुभाष गुप्ता,गीता गुप्ता, शेखर गुप्ता,सुशील गुप्ता एवं समस्त गुप्ता परिवार आप सबके आगमन की प्रतीक्षा में रहेगा।


अन्य पोस्ट