सरगुजा

वन भूमि पर अवैध कब्जा कर फसल लगाने की तैयारी, जेसीबी जब्त
13-Apr-2025 8:24 PM
वन भूमि पर अवैध कब्जा कर फसल लगाने की तैयारी, जेसीबी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 13 अप्रैल। धरमपुर जंगल क्षेत्र में लंबे समय से हो रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायतों पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रतापपुर एसडीओ आशुतोष भगत और वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तम मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर कक्ष क्रमांक पी-11 कोटरा नामक स्थान पर अवैध खेती करते हुए जेसीबी मशीन को रंगे हाथों पकड़ा।

जेसीबी से कई एकड़ में फैले छोटे-छोटे पेड़ों को रौंदकर खेत और मेड़ बनाई जा रही थी। वन भूमि पर अवैध कब्जा कर फसल लगाने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान जेसीबी चालक को मौके से हिरासत में लिया गया।

वाहन मालिक की पहचान अभिनय कुमार निवासी पनीका सलका, थाना भैयाथान के रूप में हुई है। वहीं चालक का नाम पिंटू निवासी सलका बताया गया है। जेसीबी वाहन जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है, को प्रतापपुर वन विभाग कार्यालय लाकर खड़ा किया गया है।

एसडीओ आशुतोष भगत ने बताया कि मामले की प्राथमिक जांच पूरी कर ली गई है। अवैध कब्जे की मंशा से की गई इस कार्रवाई में छोटे वनों को क्षति पहुंचाई गई है। मामले में डीएफओ के मार्गदर्शन में राजसात की प्रक्रिया शुरू करते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी हरकतों पर और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।


अन्य पोस्ट