सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 13 अप्रैल। आरक्षक और गोधनपुर में सूने मकान से चोरी के 2 मामलों में शामिल फरार आरोपी को गांधीनगर पुलिस टीम एवं साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व में मामले में शामिल महिला आरोपी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।
पुलिस के मुताबिक 13 नवंबर 2024 को प्रवीण कुमार टोप्पो गोधनपुर ने थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 नवंबर 2024 की दोपहर 12 बजे काम के सिलसिले से बाहर गया हुआ था। 12 नवंबर को प्रार्थी को उसके भांजे के द्वारा सूचना मिली कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है तब प्रार्थी घर वापस आकर अंदर जाकर देखा तो उसके घर से सोन चांदी का जेवर, लैपटॉप को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है।
दूसरे मामले में आरक्षक आशीष निश्चल तिर्की द्वारा 3 अप्रैल को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 मार्च को ड्यूटी से छूटने के बाद अम्बिकापुर स्थित अपने घर में रात्रि विश्राम किया और अगले दिन प्रार्थी घर में ही रहा। एक अप्रैल को प्रार्थी घरेलू कार्य से सीतापुर बटईकेला अपने ससुराल अपनी पत्नी के साथ दोपहर 3.30 गया।
2 अप्रैल को प्रार्थी की माँ अपने रिश्तेदारों के पास कोरबा से वापस आयी तो उन्होंने प्रार्थी को घर में चोरी होने की खबर दी। जिसके बाद प्रार्थी तत्काल घर वापस आकर देखा तो प्रार्थी के सूने मकान से 1 जोड़ी सोने की कान बाली, मंगलसूत्र लॉकेट, 2 सोने की अंगूठी, 3 जोड़ी चांदी पायल, 2 बिछिया, सर्विस राइफल एके 47 रायफल, 90 नग जिन्दा कारतूस (तीन मैगजीन), 2 कार की चाबी, 1 बंद मोबाईल बिना सीम की चोरी होना पाया।
पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में आरोपी सागर सिंह चौहान, प्रहलाद वासुदेव एवं शांति सिंह कों मामले मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था, एवं पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान सर्विस राइफल एके 47 एवं 3 मैगजीन 90 राउंड, एक सोने का मंगलसूत्र, 2 अंगूठी सोने का, 1 जोड़ी सोने का बाली, 3 जोड़ी चांदी का पायल, 2 जोड़ी चांदी का बिछिया, 1 चांदी का शिवलिंग, चोरी के रकम से खऱीदे गये सोफा सेट, पलंग, ड्रेसिंग टेबल, स्पीकर, प्रार्थी के नाम की गहनों की पर्ची, 1 सेट स्पीकर, 1 ब्लूटूथ स्पीकर, 1 हेयर ड्रायर, 2 इस्तेमाली जूता कुल किमती मशरुका 20 लाख रुपये जब्त किया गया था।
आरोपियों के मेमोरण्डम अनुसार उनके साथी अंकित गुप्ता की संलिप्तता का साक्ष्य पाये जाने से पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल फरार आरोपी अंकित गुप्ता की तलाश की जा रही थी।
घटना पश्चात से ही आरोपी अपना मोबाईल बंद कर फरार हो गया था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी अंकित गुप्ता को मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
आरोपी ने अपना नाम अंकित गुप्ता मप्र हा.मु. डिगमा, थाना गांधीनगर जिला सरगुजा का होना बताया। आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी के निशानदेही पर 1 सोने का अंगूठी, 1 सोने का लॉकेट, 1 सोने का नाक का कील, 1 आईफोन, 1 सिम, 01 इलेक्ट्रिक ऑटो, एवं 9334/- रुपये नगद जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।