सरगुजा

नशीली इंजेक्शन-गांजा संग आरोपी गिरफ्तार
12-Apr-2025 10:00 PM
नशीली इंजेक्शन-गांजा संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 12 अप्रैल। थाना कोतवाली पुलिस टीम एवं साइबर सेल ने नशीली इंजेक्शन एवं गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत 224000/- रुपये  बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा उक्त मादक पदार्थ को स्थानीय स्तर पर लेकर शहर में खपाने की योजना थी। प्रतिबंधित अवैध नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री मे शामिल आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं।

थाना कोतवाली पुलिस टीम को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि विक्रम गढ़वाल सफेद रंग के झोला में नशीला इंजेक्शन व अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर अंबिकापुर के घुटरापारा नहर मेड़ रोड में खड़े होकर नशेडिय़ों को नशीला इंजेक्शन व गांजा बिक्री कर रहा है।

 पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही के संभावित जगह पर घेराबंदी कर घुटरापारा नहर मेड़ रोड अम्बिकापुर स्ट्रीट लाईट के नीचे एक आदमी सफेद रंग का झोला लेकर खड़ा था। जिससे नाम पता व झोला लेकर खड़े रहने का कारण पूछने पर गोल मोल जबाब देते अपना नाम विक्रम गढ़वाल निवासी खैरबार  का होना बताया, आरोपी के कब्जे में रखे झोला में रखे सामान के बारे में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। आरोपी के कब्जे में रखे झोला की तलाशी लेने पर सफ़ेद झोला में रखे हुए  कुल जब्त इंजेक्शन 210 नग कुल कीमती लगभग 210000/- रुपये एवं एक प्लास्टिक पन्नी में रखा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 700 ग्राम कीमती लगभग 14000/- रुपये कुल जप्त लगभग 224000/- बरामद किया गया।

 उक्त प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा के सबंध मे आरोपी से पूछताछ किये जाने पर उक्त नशीला इंजेक्शन एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा कों स्थानीय स्तर पर लाकर शहर मे खपाने की योजना होना बताया गया हैं।


अन्य पोस्ट