सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 अप्रैल। थाना दरिमा पुलिस टीम शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कार के डिक्की में झोला में नशीली इंजेक्शन रखकर खड़े होकर अपने घर के पास बिक्री कर रही एक महिला को गिरफ्तार किया ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ससकालो में संदेही आरती सोनी अपने घर के सामने रखे कार के डिक्की में झोला से निकालकर नशीला इंजेक्शन की बिक्री कर रही थी, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम आरती सोनी ग्राम खैरबार का होना बताई, ।
पुलिस टीम द्वारा आरोपिया संदेही महिला के कब्जे में रखे कार के डिक्की मे रखे झोला की तलाशी लेने पर कुल 239 नग इंजेक्शन किमती लगभग 228000/- रुपये बरामद किया गया।
उक्त प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के सबंध में आरोपिया से पूछताछ किये जाने पर उक्त नशीला इंजेक्शन कों स्थानीय स्तर पर लाकर नशेडिय़ों को बिक्री करना स्वीकार किया गया।
आरोपिया के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त कार क्रमांक सीजी/15/ई सी /4978 अनुमानित लगभग 6 लाख रुपये जब्त किया गया है।