सरगुजा

विशेष आरक्षित जनजाति पण्डो समाज ने सीएम से मिलने की जताई इच्छा
11-Apr-2025 9:40 PM
विशेष आरक्षित जनजाति पण्डो समाज ने सीएम से मिलने की जताई इच्छा

ऑनलाइन आवेदन कर मांगा मिलने का समय, वीडियो जारी कर किया आग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,11 अप्रैल। सरगुजा जिले के लखनपुर उदयपुर सीमा पर स्थित ग्राम माजा में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष आरक्षित जनजाति पण्डो समाज की बैठक 11 अप्रैल को संपन्न हुई। इस बैठक में जिले सहित अन्य जिलों के पण्डो जनजाति के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

बैठक में उन्होंने समाज हित को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। पण्डो  समाज के लोगों ने सुशासन तिहार लिंक में जाकर मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जताते हुए ऑनलाइन आवेदन कर मुख्यमंत्री से मिलने समय मांगा गया है।

 ऑनलाइन आवेदन में उल्लेख है कि  राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पण्डो समाज वर्तमान में अत्यंत दशा में गुर्जर बसर हो रहा और शिक्षा एवं आर्थिक रूप से काफी पिछड़ गए हैं। इन्हीं सब विषयों को लेकर ऑनलाइन आवेदन कर पण्डो समाज ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है। वहीं पण्डो समाज ने एक वीडियो जारी कर हाथ जोडक़र मुख्यमंत्री से मिलने का आग्रह किया है।


अन्य पोस्ट