सरगुजा
तेज हवा व धूल भरी आंधी से जनजीवन प्रभावित, पेड़ गिरे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 10 अप्रैल। प्रतापपुर में मौसम ने गुरुवार को अचानक करवट ली। दिनभर की उमस और बढ़ती गर्मी के बाद शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ आई आंधी और बारिश ने जहां लोगों को कुछ राहत दी, वहीं कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने और जनजीवन प्रभावित होने की खबरें भी सामने आई हैं।
बीते दो दिनों से क्षेत्र में तापमान लगातार बढ़ रहा था और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा था। लेकिन आज शाम मौसम ने अचानक मिजाज बदलते हुए पूरे प्रतापपुर क्षेत्र में तेज हवा, धूल भरी आंधी और रिमझिम बारिश के साथ दस्तक दी। इससे वातावरण में ठंडक घुल गई और लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार, प्रतापपुर विकासखंड के कई गांवों और कस्बों में बारिश हुई है। बारिश के साथ तेज हवा चलने से स्टेडियम ग्राउंड और अन्य इलाकों में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए, जिससे कुछ देर के लिए यातायात और स्थानीय आवागमन भी बाधित रहा। हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर अब तक नहीं है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि अचानक आई बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है, लेकिन इसके बाद फिर से उमस ने घेरना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। गर्मी से झुलसते प्रतापपुरवासियों को जहां थोड़ी राहत मिली है, वहीं प्रशासन को तेज हवाओं से हुए नुकसान का आंकलन कर आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।


