सरगुजा

धूमधाम से मना सरहुल पर्व, निकाली शोभायात्रा
10-Apr-2025 9:50 PM
धूमधाम से मना सरहुल पर्व, निकाली शोभायात्रा

अंबिकापुर, 10 अप्रैल। सरगुजा जिले के अंबिकापुर में गुरुवार को सनातनी उरांव जनजाति के द्वारा पारंपरिक आस्था और प्रकृति के प्रति गहन श्रद्धा का प्रतीक सरहुल पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसने पूरे नगर को उल्लास से सराबोर कर दिया। धरती माता और सरना माता की जयकारों के साथ आरंभ हुई यह शोभायात्रा नगर के पटेल पारा से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई सरना स्थल पर समाप्त हुई।

यात्रा के दौरान उरांव समाज के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर ढोल, मांदर और अन्य वाद्य यंत्रों की धुन पर लोकनृत्य करते हुए शोभायात्रा निकाली, जिससे वातावरण धरती माता की जय, सरना माता की जय जैसे जयघोषों से गूंज उठा। गौरतलब है कि प्राकृतिक संतुलन और सभी कौमों की खुशहाली की कामना के साथ यह पर्व उरांव जनजाति की गहन सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना को दर्शाता है, सरहुल को ‘धरती पूजा’ के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें प्रकृति के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया जाता है।

शोभायात्रा के दौरान समाज के लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे सनातनी हिंदू हैं और हिंदुत्व के लिए सदैव समर्पित रहेंगे, यह पर्व उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो पीढिय़ों से उनकी संस्कृति, परंपराओं और पहचान को जीवित रखे हुए हैं।


अन्य पोस्ट