सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 10 अप्रैल। नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण सेवाओं को उपभोक्ताओं को आसानी से चावल, चना, शक्कर उपलब्ध हो, इस उद्देश्य से लखनपुर नगर पंचायत क्षेत्र में तीन वार्डों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित किया जा रहा है लेकिन वार्ड क्रमांक 12 में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में 6 महीना से चना-शक्कर का सुचारू रूप से वितरण नहीं किया जा रहा है। जिससे राशन कार्ड धारी परेशान हैं।
राशन कार्ड धारियों ने वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद रमेश जायसवाल के पास राशन न मिलने की शिकायत की, जिस पर नेताप्रतिपक्ष रमेश जायसवाल ने कहा कि राशन वितरण प्रणाली में भारी लापरवाही बरती जा रही है, जिसकी शिकायत नगर पंचायत में की जाएगी और उसके बाद भी संचालन सही नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
वार्ड क्रमांक 11 की सुनीता गुप्ता समेत कई राशनकार्ड धारियों ने आरोप लगाते बताया कि सोसाइटी में चना शक्कर 6 महीना से कभी 1 किलो शक्कर तो कभी एक पैकेट चना दिया जाता है। सही से वितरण नहीं किया जा रहा है। चावल भी कम तौलकर करके दिया जा रहा है। यही नहीं अंगूठा लगाकर भी केवल चावल दिया जाता है। चना-शक्कर नहीं आया है बोलकर वापस भेज दिया जाता है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन सही से नहीं किया जा रहा है। भारी अनियमितता बरती जा रही है। लखनपुर नगर पंचायत क्षेत्र में तीनों वार्डों में जो शासकीय उचित मूल्य की दुकान है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जो राशन मिलने हैं, दुकान संचालक के द्वारा नहीं दिया जा रहा है।
मुख्य रूप से पार्षद रमेश जायसवाल,पार्षद ईश्वर राजवाड़े, पार्षद लक्ष्मी सिंह,नागरिक अनीता यादव, सुनीता गुप्ता,हिमानिया बाई,सनी राजवाड़े,अक्षय भगत, गोलू यादव,दिनेश राजवाड़े,नाथूराम पटेल, विगान खडिय़ा,मंगल खडिय़ा, राम प्रसाद राजवाड़े,बेचन राम एवं वार्ड के सभी नागरिक उपस्थित रहे।
इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर एल पी वर्मा ने बताया कि चना, चावल हर महीना आ रहा है, शक्कर नहीं आ रहा है। जो त्रुटि भंडारण है, जिसकी जानकारी दुकान संचालक के द्वारा नहीं दी जा रही है, जिस वजह से शक्कर नहीं आ पा रहे हैं।


