सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 अप्रैल। पूर्व विधायक पं. रविशंकर त्रिपाठी की 15वीं पुण्यतिथि पर अंबिकापुर नगर के रुनझुम तालाब परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के भाजपा, कांग्रेस के जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। सभी ने पंडित रविशंकर त्रिपाठी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं उनके सहयोग, योगदान व कार्यों को याद किया।
इस अवसर पर स्वर्गीय पंडित रवि शंकर त्रिपाठी स्मृति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि पंडित रविशंकर त्रिपाठी इस शहर के लिए काफी कुछ कर गए, उनके रहते सरगुजा को अलग बल मिलता था,उनका असमय चला जाना पुरे सरगुजा के लिए अपूर्णिय क्षति है।
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष भरत सिंह सिसोदिया, महापौर मंजूषा भगत,अनिल सिंह मेजर,अजय अग्रवाल,चंद्रशेखर तिवारी,विश्वनाथ तिवारी,अभिषेक जायसवाल,अनिल पांडे,आलोक दुबे,राहुल त्रिपाठी, रमेश जायसवाल,हरमिंदर सिंह टिन्नी,अनिल अग्रवाल, राजबहादुर सिंह,कैलाश मिश्रा,शिवजक सिंह,सुधीर पांडेय,जितेंद्र सोनी जन्मजय मिश्रा,संतोष सिंह,विकास वर्मा,विकास पांडे,श्वेता गुप्ता,मधु चौदाहा,पिंटू विश्वकर्मा, बंटी श्रीवास्तव,मनीष सिंह एवं समिति से देवेंद्र सिंह, विद्यानंद मिश्रा,विशाल गोस्वामी,आकाश गुप्ता,राजेश कश्यप सहित अन्य मौजूद थे।