सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 अप्रैल। सरगुजा धर्म प्रांत के दूसरे धर्माध्यक्ष व अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व महाधर्माध्यक्ष पास्कल टोपनो की अंतिम यात्रा बुधवार को प्रात: 9 बजे उनके निवास अंबिकापुर रिंगरोड नमनाकला स्थित ख्रीस्त मिलन आश्रम से निकली और नवापारा स्थित बेदाग ईश माता महागिरिजघर में सम्पन्न हो गई ।
अंतिम यात्रा के दौरान रोड के दोनों तरफ मानव श्रृंखला बना कतारों में हजारों की संख्या में समुदाय के लोग पुष्प वर्षा कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते रहे।
महागिरिजाघर में प्रात: 10 बजे से अंतिम संस्कार से जुड़े समस्त धार्मिक अनुष्ठान प्रारम्भ हुए। आज की धर्मविधि के मुख्य अनुष्ठाता अम्बिकापुर धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप डॉक्टर अंतोनिस बड़ा की अगुवाई में श्रद्धांजलि मिस्सा समारोह को डेढ़ दर्जन धर्माध्यक्ष ने संयुक्त रूप से पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराए।
इस अवसर पर बिशप अंतोनिस बड़ा ने कहा कि हमारे बीच से एक सरल सहज व्यक्तित्व के धनी पास्कल टोपनो जी अंतिम यात्रा पर निकले चुके हैं और वह असंख्य संत समाज की संगति का आनंद लेने स्वर्ग धाम पहुंच चुके हैं।
शोकमय माहौल में फादर अनुरंजन की अगुवाई में भक्तिमय गीतों की निरंतर गूंज ने ऐसा समा बांधा कि लोगों की आंखे नम हो गई।
उनके अंतिम संस्कार में अपनी संवेदना व्यक्त करने और श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भोपाल महाधर्मप्रान्त के महाधर्माध्य आरोकिया सेबास्टिन दुरई राज, रायपुर माहाधर्मप्रान्त के महाधर्माध्यक्ष व्हिक्टर हेनरी ठाकुर,रायपुर के पूर्व महाधर्माध्यक्ष जोसेफ अगस्टिन,स्वर्गीय पास्कल टोपनो के गृह धर्मप्रांत खूंटी से पधारे धर्माध्यक्ष बिनय कंडुलना, उज्जैन के धर्माध्यक्ष सेबास्टियन वाडाकेल, हजारीबाग के धर्माध्यक्ष आनन्द जोजो,गुमला के धर्माध्यक्ष लिनुस पिंगल,रायगढ़ के धर्माध्यक्ष पौल टोप्पो,जशपुर के धर्माध्यक्ष इम्मानुएल केरकेट्टा,जबलपुर के पूर्व धर्माध्यक्ष जेराल्ड अल्मेडा,अम्बिकापुर के पूर्व धर्माध्यक्ष पतरस मिंज,येसु समाज के प्रोव्हिंशियल फा. रंजित तिग्गा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।