सरगुजा

40 घर तोडऩे के मामले में पीडि़त परिवारों ने डीएफओ दफ्तर घेरा, नारेबाजी-प्रदर्शन
07-Apr-2025 9:01 PM
40 घर तोडऩे के मामले में पीडि़त परिवारों ने डीएफओ दफ्तर घेरा, नारेबाजी-प्रदर्शन

आरोप- वन विभाग कोर्ट के आदेश का नहीं कर रहा है पालन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 7 अप्रैल। अम्बिकापुर के श्रीगढ़ स्थित वन भूमि में अवैध कब्जा करने को लेकर तीन माह पूर्व वनविभाग के द्वारा 40 घरों को तोडऩे के मामले में सोमवार को पीडि़त परिवार के लोगों ने सरगुजा वन मंडल के डीएफओ कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया है।

 पीडि़तों का आरोप है कि वन विभाग कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहा है। कोर्ट ने अपना पक्ष वन विभाग के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा, इसके बावजूद विभाग के अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।

दरअसल, जनवरी में सरगुजा वन मंडल के द्वारा श्रीगढ़ ग्राम में वन विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने का मामला सामने लाते हुए 60 घरों को नोटिस देने के तुरंत बाद कार्रवाई की गई थी, जिसके तहत 40 घरों को जमींदोज कर दिया गया था, लेकिन बाद में इस कार्रवाई को हाईकोर्ट ने रोक दिया और सरगुजा वन मंडल को इस पूरे मामले का जांच करते हुए सभी पीडि़तों का लिखित पक्ष लेते हुए 7 अप्रैल तक पूरा जांच रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर करने का आदेश दिया था।

 पीडि़तों का आरोप है कि वन विभाग इस मामले की जांच तो दूर वह अभी तक जमीन की नपाई तक नहीं कराई गई है, वहीं अब पीडि़तों का आरोप है कि वन विभाग उनका पक्ष भी लेने में आनाकानी कर रही है।

ऐसे में आज विवश हो कर उन्हें डीएफओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करना पड़ा है, वहीं इस मामले में सरगुजा वन मंडल के डीएफओ तेजस शेखर का कहना है कि पूरे मामले की जांच चल रही है, सभी पक्षों का बयान लिया जा रहा है।

तेंदूपत्ता गोदाम निर्माण में गड़बड़ी पर डीएफओ ने कहा -मुझे कुछ नहीं कहना

प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने अभी कुछ दिन पूर्व ही आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी के द्वारा तेंदूपत्ता गोदाम निर्माण में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी को लेकर 2500 पेज के शिकायत के साथ कोतवाली थाना में एफआईआर हेतु आवेदन दिया है।  इस मामले में वर्तमान डीएफओ,पूर्व डीएफओ एवं तत्कालीन रेंजर और वर्तमान रेंजर पर आरोप है कि एक ही व्यक्ति को मजदूरी के नाम पर कई बार लाखों रुपए का भुगतान किया गया है इसके अलावा निर्माण कार्य में भारी अनियमितता हुई है। उक्त मामले को लेकर डीएफओ तेजस शेखर ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है।


अन्य पोस्ट