सरगुजा

राजपुर, 7 अप्रैल। रामनवमी पर नगर में राम जानकी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा माँ महामाया मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर पूरे नगर भ्रमण पश्चात महामाया मंदिर प्रांगण में समाप्त की गई।
चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन रामनवमी पर मंदिर में पूजा हवन कर अखंड भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण में हवन पश्चात कन्या भोज कराया गया। रामनवमीं पर देर शाम 5 बजे रामजानकी लक्ष्मण व हनुमानजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।घोड़े के रथ पर सवार रामजानकी शोभायात्रा में नगर वासियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर सरगुजा पेट्रोल पंप से होते हुए महुआपारा होकर मंदिर प्रांगण में जाकर समाप्त की गई।
शोभायात्रा के दौरान राम भक्तों ने जय श्रीराम जय जय श्रीराम के नारों से पूरे नगर को गुंजायमान कर दिया व पूरे शोभायात्रा के दौरान रामभक्तों ने भगवा झंडे लेकर शोभायात्रा में शामिल रहे।
शोभायात्रा में डीजे के धुन पर लोग थिरकते दिखे।
इस शोभायात्रा में पारंपरिक संस्कृति की भी झलक देखने को मिली। शोभायात्रा को लेकर एक दिन पुर्व ही श्रीराम सेवा समिति के सदस्यों ने पूरे नगर को आकर्षक रूप से भगवा झंडे लगाकर सजाया था।शोभायात्रा के दौरान नगर सहित आसपास का कई समाज के लोग भारी संख्या में शामिल रहे। शोभायात्रा के दौरान नगर के बच्चे युवा बुजुर्ग व महिलाओं की भारी भीड़ रही।
रामनवमी पर निकली शोभायात्रा को देखते हुए थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह स्वयं मौके पर उपस्थित रहे।नगर में शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बहाल करने राजपुर के पुलिस की टीम मौजूद रहे।