सरगुजा

प्रताडऩा से तंग होकर की खुदकुशी, आरोपी पति गिरफ्तार
04-Apr-2025 9:59 PM
प्रताडऩा से तंग होकर की खुदकुशी, आरोपी पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 4 अप्रैल। आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले मे थाना बतौली पुलिस टीम ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। मृतिका कों बच्चा नहीं होने की बात को लेकर आरोपी पति द्वारा मारपीट कर प्रताडि़त करने से तंग आकर मृतिका द्वारा आत्महत्या की गई थी।

जानकारी के अनुसार सूचक तेज राम निवासी भूडुआमा मुर्ताडांड थाना बतौली द्वारा 24 फरवरी को थाना बतौली आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि  23 फरवरी को सूचक की पत्नी बाहर से आने की बात बोलकर घर से निकली थीं,कुछ देर बाद प्रार्थी भी मुर्ताडांड स्कूल की ओर चला गया था, बाद घर वापस आकर देखा तो सूचक की पत्नी घर नही आई थीं, जो सूचक अपने परिवार जनों कों खाना पीना खिलाकर अपनी पत्नी कों खोजने गया जो नहीं मिली, बाद घर आया इस दौरान सुबह उठकर देखा तो सूचक की पत्नी का चप्पल घर मे दिखा अंदर जाकर देखा तो सूचक की पत्नी घर के मयार मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थीं, तब सूचक अपने घर वालो कों घटना की जानकारी दिया हैं, मृतिका का विवाह 2 वर्ष पूर्व ही हुआ था, सूचना पर मामले मे थाना बतौली मे प्रथम दृष्टिया मर्ग  कायम कर जांच मे लिया गया।

पुलिस द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर शव पंचनामा किया गया, मामले मे मृतक के परिजनों के बयान लिए गए, जांच दौरान बयान मे तथ्य सामने आए कि मृतिका कों शादी के बाद बच्चा नही होने एवं उक्त बात कों लेकर पति तेज राम द्वारा मृतिका कों मारपीट कर प्रताडि़त करने से आत्महत्या करना पाया गया, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी तेजराम निवासी भूडुआमा मुर्ताडांड थाना बतौली का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना बतौली मे अपराध  दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट