सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 अप्रैल। दोपहिया चोरी में कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी दिनेश कुमार केशरी साकिन देवीगंज रोड अम्बिकापुर का 1 अप्रैल को अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी/15/सीएम /9593 से होटल द हिल पैलेस के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया, बाद में आकर देखा तो प्रार्थी का मोटरसायकल उक्त खड़े किये हुए स्थान पर नही था, आस पास पता किया जो पता नहीं चला।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई संपत्ति की तलाश की जा रही थी। मुखबिर सूचना पर संदेही सुजीत कुमार सारथी को पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम सुजीत कुमार सारथी अम्बिकापुर का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त मोटरसायकल की चोरी कर श्री राम मंदिर के पीछे गाली के छुपा कर रखना बताया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया मोटरसायकल कुल किमती मशरुका लगभग 50 हजार रुपये बरामद किया गया है.
आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।