सरगुजा

रेवतपुर जंगल से भारी मात्रा में लकड़ी लोड पिकअप जब्त
01-Apr-2025 10:11 PM
रेवतपुर जंगल से भारी मात्रा में लकड़ी लोड पिकअप जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,1 अप्रैल। रात्रि गश्त के दौरान हाथी निगरानी में गए वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। वन विभाग की टीम ने रेवतपुर के जंगल से भारी मात्रा में लकड़ी लोड पिकअप को जब्त किया है।

घटना बीती रात लगभग दो बजे की है। रेवतपुर के जंगलों में हाथी के निगरानी में लगे वन विभाग के कर्मचारी रात्रि गश्त में थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बरियों सर्किल के रेवतपुर के जंगल में रेवतपुर बिट के कक्ष क्रमांक पी 2563 में लकड़ी तस्कर पिकअप क्रमांक यूपी 65 जेटी 2926 में 6 साल का ल_ा लोड कर भागने के फिराक में है। जानकारी लगते ही तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई।

टीम ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी लोड पिकअप को जब्त कर लिया है। वन विभाग की टीम को देखकर वाहन चालक इलियास खान एवं उसका भाई रमजान खान मौके से भागने में कामयाब रहे। वन विभाग की टीम ने बताया कि पिकअप से 1.914 घन मीटर लकड़ी को जब्त किया गया है जिसकी बाजार मूल्य लगभग 73000 रुपये है। वन विभाग ने भा. वन अधिनियम 1927 की धारा 52(3), 33(1)च,छ. ग. अभिवहन गमन वनोपज 2001(3)ग व लोक संपत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम 1984 (3)1 के तहत कार्रवाई करते हुए पिकअप को राजसात की कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में उप वनमंडलाधिकारी रविशंकर श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन साहू के दिशा निर्देश पर बरियों सर्किल इंचार्ज एली एलसा मिंज परिक्षेत्र सहायक अमृत प्रताप सिंह वनपाल मालती माझी वन रक्षक प्रमिट कुमार एक्का कुंदन कुमार पैकरा भूपेंद्र प्रताप सिंह एवं पुनीत कुमार सिंह सक्रिय थे।


अन्य पोस्ट