सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 मार्च। ट्रैक्टर एवं दोपहिया चोरी के मामले में शातिर गैंग को पकडऩे में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता मिली है। दोनों मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर एवं शहर एवं आसपास से चोरी किया 6 दोपहिया वाहन बरामद किया गया है। अन्य आरोपी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार सलीन एक्का सांडबार जंगल पारा थाना मणीपुर द्वारा थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 मार्च की रात्रि प्रार्थी अपने ट्रैक्टर क्रमांक सीजी/29/एजी/3236 को अपने घर सांडबार जंगल पारा घर के सामने रोड किनारे प्रतिदिन की भांति खड़ी कर घर के अंदर चला गया।
5 मार्च की सुबह घर से बाहर निकला तो देखा कि प्रार्थी का ट्रैक्टर अपने खड़े किये हुए स्थान पर नहीं था। आसपास पतासाजी किया कोई पता नहीं चला। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरी हुए ट्रैक्टर एवं प्रकरण में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पता तलाश के दौरान सूचना मिली कि धनेश्वर राजवाड़े निवासी रगदा बसदेई एक ट्रैक्टर बेचने हेतु ग्राहक खोज रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम ग्राम रगदा रवाना होकर धनेश्वर राजवाड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अन्य साथी शुभम सोनी व मनोज सोनवानी एवं अन्य के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी करना स्वीकार किया।
मामले में शामिल आरोपी शुभम सोनी एवं मनोज सोनवानी के सकुनत पर दबिश देकर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपना नाम धनेश्वर राजवाड़े ग्राम रकदा चौकी बसदेई थाना सूरजपुर जिला सूरजपुर, शुभम सोनी जरही जंगलपारा थाना भटगांव जिला सूरजपुर, मनोज सोनवानी लखनपुर शिवपुर थाना लखनपुर का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे हिकमतअमली से पूछताछ किये जाने पर घटना 4 मार्च को अम्बिकापुर के सांडबार जंगलपारा से एक लालरंग के महिन्द्रा ट्रैक्टर को चोरी करना स्वीकार किये तथा ट्रैक्टर को घरतीपारा रोड किनारे बंद सुने मकान के परछी के अन्दर खड़ी करना बताने पर आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया गया ट्रैक्टर जब्त किया गया।
आरोपी शुभम सोनी से पूछताछ करने पर अपने साथी परमेश्वर राजवाड़े एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर भिट्टीकला बाजार, बिश्रामपुर, गांधीनगर से 6 दोपहिया वाहन की चोरी करना स्वीकार किया गया।
आरोपी परमेश्वर राजवाड़े बसदेई बहेरापारा चौकी बसदेई थाना सूरजपुर चौकी बसदेई जिला सूरजपुर,शुभम सोनी जरही जंगलपारा वार्ड क्र. 01 थाना भटगांव जिला सूरजपुर के कब्जे से 6 दोपहिया वाहन बरामद किया गया।
आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर शहर एवं आस पास के क्षेत्रो से दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया गया।
ट्रैक्टर एवं दोपहिया चोरी के मामलों के शामिल आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। दोनों प्रकरण में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही प्रकरण के अन्य सभी फरार आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।