सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 मार्च। शहर में 4 दिन पूर्व हुए दो वाहनों की टक्कर के मामले में ट्रांसपोर्टर संजय सिंह की बेरहमी से पिटाई के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है, वहीं आरोपी की कार गांधीनगर थाने के सामने खड़ी थी, वह भी पार हो गई है।
सोमवार को बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोगों ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाएं भी मौजूद रहीं।
हिन्दू संगठन ने एसपी कार्यकाल के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की। अगर शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती तो शहर में चक्का जाम एवं जुलूस निकालने की चेतावनी दी गई है।
आरोप है कि शुक्रवार की देर रात आरोपी वसीम कुरैशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर प्राणघातक हमला किया था, बीच सडक़ पर आरोपी ने ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद शहर में आरोपियों के खिलाफ आवाज उठ रही है और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने शहर वासियों से अपील की है।