सरगुजा

महुआ बीनने से मना करने पर बेटे की हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार
29-Mar-2025 9:55 PM
महुआ बीनने से मना करने पर बेटे की हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर/उदयपुर, 29 मार्च। महुआ बीनने से मना करने पर पुत्र की हत्या करने वाले आरोपी पिता को पुलिस चौकी केदमा/थाना उदयपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

महुआ बीनने नहीं जाने और सोये रहने की बात को लेकर आरोपी पिता द्वारा नाराज होकर अपनी बेटे को फावड़ा से गंभीर चोट कर  हत्या की थी। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया डोंगरी बाई पेंडरखी चौकी केदमा थाना उदयपुर ने 28 मार्च को थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज  सुबह लगभग 5 बजे प्रार्थिया अपने पूरे परिवार सहित घर में थीं। प्रार्थिया का पति मदन  मझवार प्रार्थिया के बड़े लडक़ा धन सिंह जो घर के अंदर परछी में सोया था, उसे महुआ बीनने की बात बोलते हुए उठाने लगा जो नहीं उठा तो इसी बात से नाराज गुस्सा होकर मदन घर के अंदर रखे फावड़ा से धन सिंह मझवार के सिर में मारा, जिससे गंभीर चोट आने से धन सिंह की मृत्यु हो गई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मामले में चौकी केदमा/थाना उदयपुर मे अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा किया गया। पुलिस टीम द्वारा परिजनों एवं गवाहों का कथन लिया गया।

घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, परिजनों , गवाहों का कथन एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी मदन साय मझवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

आरोपी द्वारा अपना नाम मदन सिंह मझवार पेंडरखी चौकी केदमा थाना उदयपुर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर महुआ बीनने नहीं जाने और सोये रहने की बात पर नाराज होकर आवेश में आकर फावड़ा से गंभीर चोट कारित कर अपने पुत्र की हत्या करना स्वीकार किया।  आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट