सरगुजा

लखनपुर नपं की प्रथम परिषद बैठक, पार्षद ने संकल्प पत्र पारित करने किया आग्रह
29-Mar-2025 3:07 PM
लखनपुर नपं की प्रथम परिषद बैठक, पार्षद ने संकल्प पत्र  पारित करने किया आग्रह

लखनपुर,29 मार्च। नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रथम परिषद बैठक संपन्न हुई,जिसमें लखनपुर वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद पूनम राकेश साहू ने संकल्प पत्र पारित करने आग्रह किया है।

संकल्प पत्र में मुख्य रूप से नगर पंचायत के कार्यालीन समय पर अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर देश प्रेम की भावना जागृत करने हेतु राष्ट्रगान किये जाने,  नगर पंचायत कार्यालय अंतर्गत हो रहे निर्माणकार्य स्थल पर नागरिक सूचना पटल लगाने ताकि नागरिकों को निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी हो सके। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता युक्त सीमेंट का उपयोग करें,  अटल परिसर और शिवम कंपलेक्स दुकान की नीलामी को नगर पंचायत परिषद में संकल्प पारित कर लॉटरी सिस्टम से दुकानों की नीलामी कि जाए जिससे गरीब एवं स्थानीय लोगों को अधिक लाभ मिल सके, चूल्हट नदी के मंटा ढोंढा घाट, आमाघाट के पुलिया पास और ऊपर घाट में,चिलाघाट पुलिया के पास, मुक्तिधाम के नीचे,शिवपुर एवं घाटों पर कच्चा बंधान बांधकर पानी रोका जाता कि वाटर लेवल बढे और मवेशियों को पीने का पानी, आम लोगों का निस्तार का साधन बढ़े, स्वच्छता दीदियों को नगर पंचायत में कितने घरों दुकानों एवं कार्यालय से कचरा का डब्बा दिया जाता है और कितने घरों दुकानों एवं कार्यों से कचरा का डब्बा नहीं दिया जाता जो कचरा नहीं देते हैं वह कचरा कहां फेंकते हैं इसके कड़ाई से सुधार किया जाता कि नगर पंचायत स्वच्छ रहे। नए सामुदायिक भवन में मांसाहारी भोजन प्रतिबंधित करने आग्रह किया गया है।
 


अन्य पोस्ट